उमरिया । अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में 5.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ में 4 मिमी, मानपुर में 12.8 मिमी, पाली में 3.2 मिमी, नौरोजाबाद में 2.4 मिमी, करकेली में 9.8 मिमी, बिलासपुर में 4 मिमी वर्षा शामिल है । जिले में 1 जून से लेकर 8 सितंबर तक कुल 812.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमे बांधवगढ में 947.4 मिमी, मानपुर में 711.8मिमी, पाली में 910.2 मिमी, नौरोजाबाद में 772.8 मिमी, चंदिया में 833.2 मिमी, करकेली में 656.5 मिमी, बिलासपुर में 858.9 मिमी वर्षा शामिल है , जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 907.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी, जिसमें बांधवगढ में 948.5 मिमी, मानपुर में 836.2 मिमी, पाली में 932.5 मिमी, नौरोजाबाद में 764.3 मिमी, चंदिया में 959.3 मिमी वर्षा शामिल थी ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ