Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले के 30 किसान किसानी एवं उद्यानिकी के गुर सीखने छत्तीसगढ़ भ्रमण के लिए रवाना

 


कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया 

उमरिया . जिले के किसानों को किसानी एवं उद्यानिकी के गुर सिखाने के उद्देश्य से कलेक्टर बुध्देेश कुमार वैद्य ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डीे दिखाकर छत्तीेसगढ़ प्रदेश के लिए किसानो को भ्रमण पर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया , किसान उपस्थित रहे । कृषकों का दल कृषि महाविद्यालय मुंगेली, इंदिरा गांधी कृषि विश्व  विद्यालय रायपुर एवं व्ही एन आर गावा सीड नर्सरी पालि, कृषि विज्ञान केंद्र धमतरी, व्ही एन आर बोरिया, कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव, कवर्धा में प्रक्षेत्र एवं मुख्यालय वापसी होगी। यह दल 24 सितंबर को वापस उमरिया आएगा।



(अंजनी कुमार राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ