38 हजार आवासहीनो को पट्टे वितरित किये
नगर पालिका उमरिया में 97 गरीबों को पट्टे वितरित किये गए
उमरिया- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से प्रदेश के 66 नगरीय निकायों में द्वितीय चरण में दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया। उन्होंने दीनदयाल रसोई में अब 10 रूपये की जगह 5 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर प्रदेश के 38505 आवासहीनो को पट्टों का वितरण भी किया। उमरिया जिले में यह कार्यक्रम सामुदायिक भवन में बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। उमारिया जिले के 97 आवासहीनो को पट्टे वितरित किये गए, इस अवसर पर कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जनप्रतिनिधि शम्भू लाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, राजेन्द्र कोल, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, संजय तिवारी, अवधेश राय, सुनील खटीक, उपयंत्री देव गुप्ता, शिवम आसाटी, के के शुक्ला, के जी पांडेय सहित हितग्राही उपस्थित रहे।
उन्होनो कहा कि सरकार की मंशा अंतिम छोर के व्यक्ति को पहली पंक्ति में लाना है, इसके लिए हर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश का संचालन परिवार की तरह करते है, उन्हें प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता रहती है, प्रदेश सरकार हर व्यक्ति को रहने के लिए स्वयं की भूमि हो तथ सर छिपाने के लिए आवास हो, इसके भूमि हीन परिवारों को आवासीय पट्टे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलव्ध करा रही है।गरीब प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, उनके स्वरोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, शुध्द पेयजल, भोजन पकाने के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दे रही है। किसी कार्य या मरीज को लेकर नगरीय क्षेत्र में आने वाले गरीब परिवारों को भूखा नहीं रहना पडे, इसके लिए दीनदयाल रसोई योजना के तहत सस्ते दर पर मात्र 5 रूपये में भोजन की भी व्यवस्था की गई है, नगर पालिका उमरिया तथा पाली में दीनदयाल रसोई संचालित हैं, इसके साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनाओं से अनुदान, महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ, बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालित की जा रहीं हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जरूरत मंद व्यक्तियो को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है । पट्टा देकर शासन द्वारा हितग्राहियों को भूमि का मालिक बनाया जा रहा है। पट्टा नही होने की वजह से उन्हें लाभ प्राप्त करने में जो कठिनाई आती थी , अब समाप्त हो जाएगी। इसी तरह दीन दयाल रसोई योजना में अब 5 रुपये में भर पेट भोजन मिलेगा । कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, संजय तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अपर कलेक्टर ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम के दौरान 14 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप पट्टे का वितरण मुख्य अतिथियो द्वारा किया गया जिसमे बिमला बर्मन, पुनीत कुमार बसोर, कंचन धोबी, राजेश कुमार बर्मन, आशा कोल, काश्मीरी बाई यादव, मो0 ताज आदि शामिल हैं।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ