Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक भवन में 68 दिव्यांगों को मोटराइज्ड सायकिल का किया गया वितरण

 

दिव्यांग जन अब बिना किसी के सहारे अपने कार्यो को करने में होंगे सक्षम-विधायक बाँधवगढ़

उमारिया ।दिव्यांग जनों को अब चलने फिरने में किसी की मदद नही लेनी पड़ेगी, वे अब मोटराइज्ड साइकिल की मदद से बिना किसी के सहारे चल सकेंगे । उक्त आशय के विचार बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह ने सामुदायिक भवन में दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत सरकार की एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । आपने कहा कि सरकार द्वारा जन हितैषी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अनेको हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । मोटराइज्ड साइकिल के मिल जाने पर दिव्यांग जनों के जीवन में खुशहाली आएगी।



  उन्होंने कहा कि  जीवन अनमोल है, इसलिए आवश्यक है कि मोटराइज्ड साइकिल चलाते समय उपलब्ध कराए गए हेलमेट का उपयोग करे। इसके साथ ही  अपने अंदर छिपी कला का  उपयोग भी जीवन को संवारने में करे । यही कला को आपको नई पहचान दिलाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि दिव्यांग जन अपने अंदर आत्म विश्वास बना कर रखें, दिव्यांग जन किसी कम नही है, उनमें भी समस्त प्रकार की क्षमता विद्यमान है।  उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभ दिया जा रहा है । आपने दिव्यांग जनों से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लेने की बात कही इसके साथ ही एलिम्को की टीम से कहा कि दिव्यांग जनों को कोई परेशानी नही हो इसके लिए उन्हें अपना मोबाइल नम्बर दे ताकि जरूरत पड़ने पर वे संपर्क कर सके और उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह, संतोष गुप्ता, शंभू लाल खट्टर ने कहा कि आज दिव्यांग जनों के लिए खुशी का पल है। दिव्यांग जन कार्यक्रम में अपने परिजन के सहारे आये थे, मोटराइज्ड सायकिल मिलने के बाद बिना किसी के सहारे यहाँ से गंतव्य के लिए प्रस्थान कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है । कार्यक्रम के पूर्व में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता ने बताया कि मार्च 2023 में दिव्यांग जनों का परीक्षण एलिम्को की टीम द्वारा किया गया था, जिनमे 68 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड सायकिल का वितरण आज किया जा रहा है । इसी तरह विभाग द्वारा दिव्यांग जनों के लिए 10 प्रकार की पेंशन, विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाये संचालित कि गई है । इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम,  प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय डॉक्टर अभय पांडेय, संजय तिवारी, अतुल रजक, शिवम असाटी सहित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कंचन तिवारी ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया  ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ