संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने पर इलाके में फैली सनसनी शव को थाने के सामने रख परिजनो ने शुरु किया विरोध प्रदर्शन मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल महोबिया जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम बनाने के लिए दिए निर्देष,एएसआई रविन्द्र तिवारी को किया गया लाइन अटैच।
उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत पुरानी स्टेट बैंक के सामने खंडहर में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई जब इसकी सूचना मानपुर पुलिस को दी गई और पुलिस शव की सिनाख्ती के प्रयास शुरू किया तो उस व्यक्ति की पहचान अमर सोनी के रूप में हुई जो करीब 17 तारीख से घर से लापता था परिजनो ने उसकी गुमसुदगी की सूचना मानपुर थाने में दी थी लेकिन मानपुर पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई लगभग 13 दिन बाद गुम व्यक्ती अमर सोनी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से परिजन आक्रोशित हो गए और मानपुर थाने के सामने शव रख कर प्रदर्शन शुरु कर दिया और मानपुर पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए है इसकी सूचना जब पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो को लगी तो वो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और शव रखकर प्रर्दशन कर रहे लोगो से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना है तथा मामले की जांच करने के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन करने के निर्देष भी दिए जो उक्त मामले की जांच भी करेगी।पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया है कि प्राथमिक दृष्टि से मानपुर थाने में पदस्थ ASI राजेन्द्र तिवारी को मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया है,इस मामले में मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 सितंबर को मानपुर थाने से कुछ ही दूरी पर पुराने स्टेट बैंक के सामने खंडहरनुमा मकान में मानपुर निवासी अमर सोनी नाम के युवक का शव पाया गया था,जिस पर मृतक के परिजनों ने मामले में युवक की हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए मामले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे तथा पुलिस थाना मानपुर के एक पुलिस कर्मी पर भी मामले में लापरवाही बरतने और संलिप्तता के आरोप लगा रहे थे,जिस पर मामले में एडिशनल एसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया है,वहीं थाना मानपुर के ASI राजेन्द्र तिवारी को मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन अटैच किया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ