Ticker

6/recent/ticker-posts

खाना बनाने के लिए मना करने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट।


Husband killed his wife for refusing to cook food.

खाना न बनाने की बात को लेकर पति द्वारा पत्नी से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई गई, जिसकी इलाज के दौरान हुई मौत।

उमरिया। जिले के घुनघुटी पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 30.08.23 आरोपी पति चन्द्रभान बैगा निवासी भिम्माडोगरी द्वारा खाना न बनाने की छोटी सी बात को लेकर लेकर रात 08 बजे अपनी पत्नी विधा बाई बैगा को खटिया से जमीन पर पटक कर सिर के बाल पकड कर दिवाल पर सिर पटक-पटक कर व लात घूसा से मारपीट की गई जिस पर विधा बाई बैगा को सिर पर गंभीर चोटे आई,परिजनों द्वारा विधा बाई बैगा को इलाज हेतु मेडिकल कोलज शहडोल भर्ती कराया गया ,जिसकी उपचार दौरान चोटो की बजह से मृत्यु हो जाने पर मेडिकल कोलज शहडोल की सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कॉलेज शहडोल द्वारा अग्रिम बैधानिक कार्यवाही कर मर्ग की डायरी असल नंबर पर कायमी व अग्रिम जांच कार्यवाही हेतु थाना पाली को प्राप्त हुई,थाना पाली में मर्ग क्रमांक 85/23 धारा 174 जाफौ कायम किया गया एवं जांच दौरान उपरोक्त उल्लेखित तथ्य सामने आये जिस पर आरोपी पति चन्द्रभान बैगा पिता जगजीत बैगा निवासी ग्राम भिम्माडोगरी विरूध्द अपराध क्रंमाक 419/2023 धारा 302 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया,विवेचना दौरान पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी पति चन्द्रभान बैगा पिता जगजीत बैगा निवासी ग्राम भिम्माडोगरी को महरोई गेट से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस पाली के मार्गदर्शन में थाना पाली व चौकी घुनघुटी से निरी मदनलाल मरावी, उनि सरिता ठाकुर, सउनि शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सउनि शिवपाल सिंह तोमर, प्रआर 77 विकास, प्रआर 05 शीतल, प्रआर 26 गंगाराम, आर 193 रामप्रसाद, आर 309 शेख यासिर, की सराहनीय भूमिका रही ।


(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ