उमारिया । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आथित्य में ए डी आर सेंटर में सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू , अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव गोविंद सिंह मरकाम , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, विशेष न्यायाधीश/तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामसहारे राज, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश आर0एस0 कनौजिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर0पी0 अहिरवार, न्यायिक दण्डाधिकारी धर्मेन्द्र खण्डायत, श्रीमती अमृता मिश्रा, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश, प्रशिक्षु न्यायाधीशगण, जिविसेप्रा के कर्मचारीगण, जिला उमरिया के समाजसेवी, जिला अधिवक्ता संघ उमरिया पुष्पराज सिंह, जिला न्यायालय के कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्ता/सुलहकर्ता अधिवक्ता, बैंक अधिकारीगण, एम0ए0सी0टी0 कंपनी के अधिवक्ता शंभूलाल खट्टर, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के कर्मचारीगण एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ