विधायक ने ग्राम निपनिया एवं सी ई ओ जिला पंचायत ने मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई -विधायक बाँधवगढ़
उमारिया . मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत उमारिया जिले में जनपद पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। करकेली जनपद पंचायत के ग्राम निपनिया में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह एवं नगर परिषद मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में सी ई ओ जिला पंचायत ने भाग लिया । इसी तरह वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर से सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' अंतर्गत 1269 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया , जिसका लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया ।
ग्राम निपनिया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बाँधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संचालन से महिलाओं की दशा एवं दिशा में परिवर्तन आया है। योजना के तहत खाते में आने वाली राशि का उपयोग महिलाएं घर खर्च , बच्चों की पढ़ाई में कर रही है । महिलाओं के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है । उन्होंनो कहा कि लाड़ली बहना योजना केवल योजना नहीं है बल्कि बहनों के दुःख दूर करने का, बहनों की जिंदगी खुशहाल बनाने का, बहनों की आंखों में आंसू न रहें, चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का, बहनों को हर खुशी देने काबहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाने का, बहनों की जिंदगी बदलने का एक आंदोलन हैं ।
आपने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाएं जुड़कर आत्म हुई है एवं अच्छे ढंग से घर का संचालन कर रही है । निपनियां में आयोजित कार्यक्रम में सी ई ओ जनपद पंचायत करकेली, सरपंच, सचिव एवं हितग्राही उपस्थित रहे ।
नगर परिषद मानपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत महिलाओं का जीवन मे खुशियों आई है । उन्होनो कहा कि इसी तरह शासन द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ भी ग्रामीण जन लेते हुए आत्म निर्भर बने । कार्यक्रम के दौरान एस डी एम कमलेश पूरी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई एवं आगामी विधानसभा में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की । रमेश दादू मिश्रा ने अपने उदबोधन से क्षेत्र में हुये विकास और संचालित शास्कीय योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम में मानपुर के तहसीलदार कन्हैया दास पनिका, सीइओ राजेन्द्र शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष भारती सोनी, महिला बाल विकास विभाग से परियोजनाधिकारी आरएन सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमति अभिलाषा गुप्ता, रानी मिश्रा , सीएमओ भूपेन्द्र सिंह पेन्ड्रो, सतीश सोनी, हरीश विस्वकर्मा, रामनिधि शुक्ला, श्रीमति धरमनियां बैगा के साथ कई पार्सद, पार्सद प्रतिनिधि ज्ञानप्रकाश पटेल, अनेकलाल बैगा, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन इकाई शहडोल के सम्भागीय सचिव महेन्द्र मिश्रा,वीरेन्द्र प्रभाकर, बजरंग बहादुर सोनी, त्रिवेणी शरण और समरजीत द्विवेदी, केसाथ जन समुदाय भीड़ उपस्थित हुये | कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया तथा हित लाभ का वितरण भी मुख्य अतिथियो द्वारा किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ