Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम बरबसपुर में तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित की सामग्री

 


उमरिया  . जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम बरबसपुर  विकासखण्ड मानपुर में तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता, चप्पल, पानी की बाटल तथा महिलाओं को साड़ी वितरित की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्दारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, लाड़ली बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पीएम स्व निधि योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूहों का गठन, आदि योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम जन शासन व्दारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सके । इस अवसर पर एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी, रेंजर, अधिकारी , कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।



(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ