Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ में फिर हुई बाघ की मौत,शिकार की आशंका।



उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटेहरा में बाघ की मौत हुई है,बाघ का शव तीन से चार दिन पुराना और क्षत विक्षत अवस्था मे नाले के किनारे गांव वालों ने देखा और पार्क प्रबंधन को इसकी सूचना दी है,परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश अहिरवार ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही पार्क टीम के मौके के लिए रवाना हुई है,बाघ के मौत के कारणों की जांच की जा रही है,बांधवगढ टाइगर रिज़र्व में बाघों की लगातार मौतें रहस्य से कम नही है,वन्य प्रेमी ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण मानते है,देखना होगा भडारी और पटेहरा के करींब मौजूद तेलियाडाड़ पर हुई टाइगर की मौत का क्या सच सामने आता है,सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार तेलियाडांड स्थित जंगली नाले में देर रात गश्ती दल को मृत अवस्था मे टाइगर दिखा था,जिसके बाद बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई थी।



(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ