लंपी स्किन बीमारी की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति से चार लाख रूपये की दवाईयां क्रय करने की दी अनुमति
उमरिया । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने पशुओ में फैल रही लंपी स्किन बीमारी को रोकने हेतु उप संचालक पशु चिकित्सा को जिले भर में पशुओ के टीकाकरण तथा जन जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अमले को प्रशिक्षित किया जाए तथा प्रभावित पशुओं के वैक्सीनेंशन का अभियान तथा प्रभावित जानवरों की चिकित्सा की व्यवस्था की जाए । आपनें निर्देश दिए कि जिले में पशु चिकित्सा विभाग के पास चार एंबुलेंस वाहन उपलब्ध है । 1962 में काल करके इन वाहनों की सेवाएं ली जा सकती है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मैदानी अमले व्दारा किए जाने वाले कार्य की दैनिक प्रगति रिपोर्ट ली जाए। लंपी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति से चार लाख रूपये की दवाईयां क्रय करने की अनुमति दी है। उन्होने कहा कि लंपी बीमारी वायरल बीमारी है , इसकी रोकथाम किया जाना आवश्यक है । पशु चिकित्सा विभाग लंपी स्किन बीमारी को फैलने से रोकने हेतु हर संभव प्रयास करें तथा अपनी रणनीति तैयार कर अमल मे लाएं ।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. के के पाण्डेय ने बताया कि लंपी स्किन बीमारी वायरल बीमारी है । इसका प्रभाव 6 माह तक रहता है , जो पशु प्रभावित है उनका ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है । पशु चिकित्सास विभाग व्दारा जिले के 50 हजार पशुओं में वैक्सीन लगाई गई है । विभाग से 25 हजार वैक्सीन डोज और प्राप्त हुई है, जो पशुओं को लगाई जा रही है। आपने यह भी बताया कि मैदानी अमले को सक्रिय किया गया है तथा उनसे दैनिक रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी । इसके अतिरिक्त मोबाइल वाहन का उपयोग भी इस कार्य में किया जाएगा।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ