Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ में आतंकी बाघ पिंजरे में कैद



बाँधवगढ में आतंकी बाघ को प्रबंधन ने पिंजरे में किया कैद,बहेराह इनक्लोजर में रखकर किया जाएगा व्यवहार परीक्षण,ग्राम बमेरा सहित कई गांवों में फैला रखा था आतंक।

उमरिया जिले के विश्वविद्यालय बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आधा दर्जन गांवों में आतंक का पर्याय बन चुके एक बाघ को शुक्रवार की सुबह पार्क प्रबंधन ने एक्सपर्ट टीम के माध्यम से रेस्क्यू करते हुए कैद कर लिया है और बाघ को पार्क के मगधीरा कर परिक्षेत्र अंतर्गत बनाए गए एंक्लोजर में शिफ्ट कर दिया गया है पार्क के क्षेत्र संचालक ने बताया है कि बाघ के स्वभाव का अध्ययन के बाद निर्णय लिया जाएगा की बाघ को खुले जंगल में छोड़ जाए अथवा किसी अन्य चिड़ियाघर में शिफ्ट किया जाएगा। बता दे टाइगर रिजर्व के पता और कर पर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमोरा में आतंकी बाघ ने घर में घुसकर एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया था इसके अलावा ग्राम कसेरू बघेली में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था इसके बाद बाघ की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया था और पार्क प्रबंधन ने भाग को रिहायशी इलाके से हटाने की प्रक्रिया के तहत उसे रेस्क्यू किया है।


(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ