Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिवसीय आजीविका मेला की मंगल भवन उमरिया मे कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 

एसएचजी उत्पाद के विक्रय के लिये जिला प्रशासन अवसर उपलब्ध करायेगा- कलेक्टर 

उमरिया जिले के एसएचजी उत्पादो की देश प्रदेश मे धूम- सीईओ जिला पंचायत


उमरिया - महिलाओ को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पहल के अच्छे परिणाम सामने आने लगे है। अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें स्व सहायता समूहो से जुडकर स्थानीय संसाधनो तथा उत्पादो का प्रयोग कर जो उत्पाद तैयार कर रही है। उनकी ख्याति जिले मे ही नही प्रदेश स्तर पर भी स्थापित हुई है। वर्तमान में आम जन का ध्यान प्राकृतिक उत्पादो की ओर आकर्षित हो रहा है। थोडे ही दिनो बाद एसएचजी उत्पादो का मार्केट आसानी से उपलब्ध होने लगेगा। जिले मे महिला एसएचजी द्वारा 126 तरह के उत्पाद तैयार किये जा रहे है। इससे जहां महिलाओ में जागरूकता बढी है वहीं खाली समय का उपयोग करके अपनी आर्थिक स्थिती भी सुदृढ कर रही है। जो  परिवार संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। महिलाओ द्वारा तैयार उत्पाद को जिला प्रशासन द्वारा विक्रय हेतु हर संभव सहयोग दिया जायेगा। इस आशय के विचार कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिला मुख्यालय उमरिया मे  आयोजित तीन दिवसीय आजीविका मेले के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। इसके पूर्व कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डा आर के मेहरा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिव्यप्रकाश गौतम, डीपीएम चंद्रभान सिंह, कामना त्रिपाठी, तृप्ती गर्ग, अखिलेश सिंह, पाटस्कर, सुशील मिश्रा सहित जिले भर से आई एसएचजी की महिलायें उपस्थित रही । 

 सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद के तहत चिन्हित महुआ की ख्याति देश मे ही नही विदेशो मे भी फैल चुकी है। महुआ का परंपरागत उपयोग के अतिरिक्त कुकीज, बिस्किट, लड्डू एवं अन्य पकवानो मे उपयोग किया जा रहा है। जिले मे एसएचजी द्वारा उत्पादित कोदो, कुटकी, मुनगा पाउडर, जैविक खाद, कीटनाशक दवाइयों, बैगा चित्रकारी ने अपनी पहचान बनाई है। अब समूह की महिलायें दैनिक उपयोग की चीजें साबुन, सर्फ, फिनायल, पहनने के कपडे, जैविक अनाज, मोटे अनाज का बहुतायत में उत्पादन कर रही है। आपने उमरिया नगर वासियो तथा जिले के लोगो से आजीविका मेले मे पहुचकर प्रदर्शनी का अवलोकन करने तथा उत्पाद खरीद कर एसएचजी की महिलाओ को प्रोत्साहित करने की अपील की है। उन्होने बताया कि यह प्रदर्शनी मंगल भवन मे 26 एवं 27 सितंबर तक प्र्रातः 10 बजे से सायं 5.00 बजे तक खुली रहेगी। कार्यक्रम को सीएमएचओ डा आर के मेहरा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिव्यप्रकाश गौतम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कामना त्रिपाठी ने किया। 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ