Ticker

6/recent/ticker-posts

एमपी में सत्ता का परिवर्तन जनता के आक्रोश के कारण होगा,पूर्व नेता प्रतिपक्ष का दावा।


मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन कांग्रेस नेताओं के कामकाज से नही बल्कि जनता की आवाज से होगा,एमपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का दावा,उमरिया में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली के संबोधन के दौरान शिवराज सरकार को घेरा,कहा चुनाव आये तो लगाई घोषणाओं की बौछार 18 साल क्यों नही जानता कि याद।


उमरिया।मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने उमरिया में एक सभा के दौरान अपने ही पार्टी के नेताओ को निशाने पर ले लिया,दरअसल कांग्रेस के विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल रविवार की देर रात जनाक्रोश यात्रा का नेतृत्व करते हुए उमरिया जिले की सीमा पर स्थित सोन नदी के तट पर पंहुचे जहां और पूर्व से ही मौजूद जिले के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया,ग्राम बलहौण्ड में आयोजित एक नुक्कड़ सभा मे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान शिवराज सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है और मंच में मौजुद कांग्रेस नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि एमपी में सत्ता का परिवर्तन कांग्रेस नेताओं के कामकाज से नही होगा बल्कि जनता की नाराजगी के कारण होगा इसके बाद अजय सिंह राहुल ने शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के 18 साल के शासन काल कुशासन का काल बताते हुए भाजपा के ऊपर जमकर हमला बोला,अजय सिंह राहुल ने शिवराज सरकार की हाल में लागू की गई लाडली बहना योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश के मामा कहलाने वाले सीएम शिवराज को 18 साल तक अपनी लाडली बहनों कि याद नही आई,एमपी माफ़ियायों,कमीशनखोरों का गढ़ बन चुका है,एमपी में पूरी दुनिया मे सबसे ज़्यादा महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं,बच्चियां लापता हो रही है लेकिन सरकार रोकने में नाकाम है,अजय सिंह राहुल ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी हमला बोला उन्होंने कहा शिवराज को आशीर्वाद यात्रा नही एमपी की जनता के सामने सामने यात्रा निकालनी चाहिए,केंद्रीय भाजपा पर भी अजय सिंह राहुल ने हमला बोलते हुए भाजपा सांसन्द रमेश विधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए लोकसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि भाजपा सांसदों और कार्यकर्ताओं के लिए देश मे संविधान का कानून नही बल्कि दूसरा कानून चलता है,भाजपा सर्फ टिनोपल बन गई है जहां हर भ्रष्टाचारी शामिल होने के बाद अपराधमुक्त बन जाता है,अजय सिंह राहुल ने ग्राम बलहौण्ड के बाद ग्राम सेमरा एवं मानपुर में सभा को संबोधित किया है।



कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह,जिला प्रभारी जगदीश सैनी,यात्रा के सह प्रभारी राजेश शर्मा,ठाकुरदास सचदेव,पुष्पराज सिंह,त्रिभुवन प्रताप सिंह,मनोज सिंह,रामकिशोर चतुर्वेदी,ओपी द्विवेदी,रोशनी सिंह,तिलकराज सिंह,शारदा गौतम,रतिभान सिंह,जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह,राहुल देव सिंह विजय गौतम,रवि सेन,आशुतोष त्रिपाठी,उमाशंकर पटेल,भोला पटेल सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता पदाधिकारी मौजुद रहे।



(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ