उमारिया । आगामी विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हो , इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। सामुदायिक भवन उमारिया में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव गोविंद सिंह मरकाम ने मुख्य अतिथियो एवं अन्य जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह, सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी, संतोष गुप्ता, धनुषधारी सिंह, शंभू लाल खट्टर, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता, संजय तिवारी सहित दिव्यांग जन उपस्थित रहे । इस अवसर पर दिव्यांग जनों को ई वी एम मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया ।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी लोग निर्वाचन के दौरान मतदान अवश्य करे। मतदान करना आपका हक एवं जिम्मेदारी है। स्वयं तो मतदान करे ही साथ ही दूसरो को भी मतदान करने हेतु जागरूक करें।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ