उमरिया।जिला चिकित्सालय उमरिया के प्रांगण में आयुष्मान भव मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर, कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, जनप्रतिनिधि धनुष धारी सिंह, शंभू लाल खट्टर, सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर के सोनी , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर ऋचा गुप्ता, प्रभारी डीपीएम डॉक्टर बीएस चौधरी, पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर मुकुल तिवारी मुख्य खंड चिकित्सा डॉ वी एस चंदेल ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक भानु विश्वकर्मा उपस्थित रहे ।
एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी लोग सुखी रहे , निरोगी रहे। इसी उद्देश्य से आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर बीमार व्यक्तियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से किया जा रहा है।
कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि आयुष्मान भव योजना एवं इसके लाभ ग्रामीण अंचलों के कोने-कोने में सभी को मिल रहा है। मेला का लाभ समुचित समुदाय प्राप्त करें इसमें बाहर से आए हुए बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल के डॉक्टर की टीम जन समुदाय की जांच कर उपचार कर रही है साथ ही जिला चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर पैथोलॉजिस्ट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी इस मेले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे दूर-दूर से आए मरीजों का उपचार हो सकेगा। आपने सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीमार लोग जो स्वास्थ्य होने की आशा के साथ शिविर मे आए है उनकी अपेक्षाओं में खरा उतरे ।
धनुषधारी सिंह ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगो को दी । शंभू लाल खट्टर ने सिकल सेल एवं थैलेसीमिया हेतु ब्लड उपलब्ध कराने हेतु और अधिक व्यवस्थित सुविधाओं के विकास की बात कही । मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा मेले का अवलोकन किया गया । कलेक्टर व्दारा मेले में उपकरणों की जांच के ऊपर हेतु अपना बीपी चेक कराया गया। स्वास्थ्य मेले में 900 बीमार व्यक्तियों को लाभ दिया गया जिसमें टेलीमेडिसिन , एन सी डी स्क्रीनिंग, टीवी की जांच, मलेरिया की जांच , लेप्रोसी की जांच, स्क्रीन ए एन सी महिलाओं की जांच, आंख,कान, गला की जांच, ई केवाईसी आयुष्मान कार्ड निर्माण सिकल सेल एनीमिया की जांच का लाभ उपस्थित हितग्राहियों को दिया गया मेले में ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ