Terrorist tiger who killed three people imprisoned in cage
उमरिया में आतंकी बाघ को बाँधवगढ टाइगर रिसर्व प्रबंधन ने किया रेस्क्यू,पिंजरे में कैद कर बहेरहा इनक्लोजर में किया शिफ्ट,तीन लोगों को उतारा मौत के घाट।
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को प्रबंधन ने रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया है,दो सप्ताह की मशक्कत के बाद पार्क की टीम को बाघ को काबू करने में सफलता हासिल हुई है,पार्क के 72 कर्मचारियों और सात हाथियों का दल बीते दो सप्ताह से बाघ की निगरानी और उसे रेस्क्यू कर उस क्षेत्र से हटाने में जुटा था,बता दें आतंकी बाघ ने टाइगर रिसर्व के समीपी गांव मझखेता सहित आधा दर्जन गांबो में दहशत बना रखी थी और तीन माह में तीन लोगों के ऊपर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद इलाके में हड़कंप और आक्रोश की स्थित बनी हुई थी जिसे देखते हुए पार्क प्रबंधन ने बाघ को उस इलाके से हटाने की रणनीति के तहत बाघ का रेस्क्यू कर बाड़े में कैद कर दिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ