बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर सम्पन्न हुआ विशाल जन्माष्टमी मेला,देश भर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा,सुरक्षा के लिहाज से चप्पे चप्पे पर मौजुद रहे सुरक्षा कर्मी।
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के कोर एरिया स्थित रामजानकी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मेले का आयोजन किया गया,पांच सौ साल से जारी इस परंपरा की खासियत यह है कि यहां कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बाँधवगढ किला स्थित रामजानकी मंदिर में विशाल मेला आयोजित किया जाता है और देश भर के श्रद्धालु इसमें शामिल होने पंहुचते हैं,घने जंगल और पहाड़ों के बीच तकरीबन 12 किमी पैदल सफर कर श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते हैं,हिंसक वन्य जीवों की मौजूदगी वाले इस पैदल सफर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पार्क प्रबंधन और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से इंतजाम करते हैं,मेले में सुरक्षा सहित कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 500 कर्मचारियों का दल सतत निगरानी के लिए नियुक्त किया गया था,प्रबंधन के मुताबिक शाम तक 10 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओ ने मेले में हिस्सा लिया है।तीन साल बाद हुए दर्शन।
बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में लगने वाला यह मेला बीते तीन सालों से अलग अलग कारणों से स्थगित कर दिया गया था दो साल कोरोना के कारण और बीते वर्ष मेला मार्ग में जंगली हाथियों के मूवमेंट के कारण मेला बाधित हुआ था,इस वर्ष मेले का आयोजन होने से श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा,प्रातः से ही देश के कोने कोने से श्रद्धालु पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करने पंहुचे।
जनजतीय कार्य मंत्री सहित प्रमुख जनों के किये दर्शन।
बाँधवाधीश मंदिर में दर्शन के लिए प्रातः से ही भक्तों का तांता लगा रहा जिले के मानपुर से विधायक एवं प्रदेश में जनजतीय कार्य मंत्री मीना सिंह,रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह,विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह पूर्व विधायक अजय सिंह,कलेक्टर बुद्धेश वैद्य,एसपी निवेदिता नायडू,सहित कई लोग बाँधवगढ पंहुचे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ