उमरिया . प्रजातंत्र में मताधिकार के माध्यम से हर मतदाता अपनी सहभागिता करता है । भारतीय प्रजातंत्र में मतदान का अधिकार मतदाता को गौरव प्रदान करता है । प्रजातंत्र के संचालन का दायित्व निर्वहन करने वाले संस्थाओं, लोकसभा सदस्य एवं विधानसभा सदस्य के निर्वाचन मतदाताओं व्दारा किए जाने वाले मतदान से ही होता है । आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाता जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र , लोभ, लालच के बिना निर्भय होकर मतदान करें तथा लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान दिवस पर मतदान कर अपनी आस्था व्यक्त करें । यह बात सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने शासकीय सेवकों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । इस अवसर पर उन्होंने मतदान के लिए सामूहिक शपथ भी दिलाई । हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ