जन जातीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में मानपुर में आयुष्मान भव मेला का हुआ आयोजन
1668 बीमार व्यक्तियों का किया गया निशुल्क उपचार
उमरिया । रोटी, कपडा, मकान, शिक्षा और उपचार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को मिलें, इस उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनेकों योजनाएं बनाकर क्रियान्वित की जा रही है। आयुष्मान भव योजना के तहत जिले के प्रत्येक जनपद पंचायतों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मेडिकल कालेज तथा जिला एवं संभाग स्तर से विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित होकर बीमार व्यक्तियों का इलाज कर रहे है। गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को चिन्हित कर उन्हें उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सालयों में उपचार हेतु भेजा जाएगा। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को पांच लाख रूपये तक का निशुल्क उपचार शासन व्दारा चिन्हित अस्पतालों के माध्यम से कराया जाएगा। जन सामान्य की बीमारी के दौरान आर्थिक समस्या बाधकनही बनेगी । उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आयोजित आयुष्मान भव मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। आपने सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीमार लोग जो स्वास्थ्य होने की आशा के साथ शिविर मे आए है उनकी अपेक्षाओं में खरा उतरे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान संविदा कर्मियों की परेशानी को समझते हुए उनके वेतन में वृध्दि की । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आगामी अक्टूबर माह में 1250 रूपये प्रदाय किए जाएगे । इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्य मंत्री लाड़ली बहना आवास योजना सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर आर के मेहरा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर 15 दिनों का पखवाड़ा आयोजित कर आयुष्मान भव मेला आयोजित किया जा रहा है । जिसका उद्देश्य बीमार व्यक्तियों को समुचित इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होने कहा कि आयोजित आयुष्मान भव मेला में जिनके आयुष्मान कार्ड नही बने है, उनके कार्ड बनाएं जाएगे। इसी तरह बीमार व्यक्तियों की जांच कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा एवं उनका इलाज बाहर के अस्पतालों में किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, सीईओ मानपुर राजेंद्र त्रिपाठी, हरीश विश्वकर्मा, छोटे सिंह, सुरेश तिवारी , डा. राजेश मिश्रा सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, चिकित्सा विभाग का अमला उपस्थित रहा। मेले में 1668 बीमार व्यक्तियों का निशुल्क उपचार किया गया । आयुष्मान मेले में 105 अंगदान हेतु प्रतिज्ञा के फॉर्म भरे गए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ