अमरपुर तहसील बनाने हेतु राज्य शासन व्दारा अधिसूचना जारी
24 सितंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित
अमरपुर बनेगी जिले की आठवीं तहसील
उमरिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उमरिया जिले के भ्रमण के दौरान अमरपुर को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की गई थी। प्रदेश के राजस्व विभाग व्दारा 24 अगस्त 2023 को अमरपुर को तहसील का दर्जा देने की अधिसूचना जारी कर दी गई थी। अधिसूचना जारी होने की तारीख से एक माह के भीतर अर्थात 24 सितंबर तक 2023 तक दावा आपत्ति या सुझाव सचिव राजस्व विभाग को अग्रेषित किए जा सकते है ।
अमरपुर उमरिया जिले की आठवी तहसील होगी। मानपुर तहसील में मानपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक मण्डल के 6 पटवारी हल्के , बल्हौड रानिमं के 8 पटवारी हल्के, मानपुर के 8 पटवारी हल्के, बिजौरी राजस्व मण्डल के 8 पटवारी हल्के, बरबसपुर रानिमं के 8 पटवारी हल्के तथा रायपुर रानिमं के 8 पटवारी हल्के कुल 46 पटवारी हल्के मानपुर तहसील में समाविष्ट होगे । तहसील अमरपुर के पूर्व में शहडोल जिले की गोहपारू एवं उमरिया जिले की पाली तहसील, पश्चिम में कटनी जिले की बरही तहसील , उमरिया जिले की चंदिया तहसील, दक्षिण में उमरिया जिले की बांधवगढ तहसील तथा उत्तर में प्रस्तावित अमरपुर तहसील होगी । अमरपुर तहसील का निर्माण मानपुर तहसील को अपवर्तित कर किया जा रहा है । अमरपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक मण्डल अमरपुर के 10 पटवारी हल्के, रानिमं के 12 पटवारी हल्के, रानिमं के 12 पटवारी हल्के, रानिमं ताला के 3 पटवारी हल्के इस प्रकार कुल 37 पटवारी हल्के समाविष्ट होगे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ