उमरिया . जिले के छतैनी ग्राम के गनपत सिंह डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने वाले प्रदेश के दूसरे किसान बनें । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य , सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम की उपस्थिति में कृषक गनपत सिंह को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित दस्तावेज यूनियन बैंक आफ इंडिया उमरिया के शाखा प्रबंधक व्दारा सौंपा गया। यूनियन बैंक के प्रबंधक ने बताया कि यूनियन बैंक व्दारा किसानों को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड एक लाख 60 हजार रूपये तक की साख सीमा में बनाएं जा रहे है । इसके लिए किसान का बैंक खाता एक साल पुराना होना चाहिए तथा आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर खाता से लिंक होना चाहिए । किसान यूनियनबैंक आफइंडियाडाटओडाटइन पर लागिन करके यह सुविधा प्राप्त कर सकता है । डिजिटल केसीसी में ओटीपी सिस्टम कार्य करता है । इस अवसर पर उन्होने डिजिटल के सी सी बनाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ