Ticker

6/recent/ticker-posts

दो लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार।


उमरिया पुलिस की कार्यवाही आवेदक के साथ क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने के नाम पर 01 लाख 90 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी अचरौल (राजस्थान) से गिरफ्तार।




कोतवाली थाना पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी है कि दिनांक 25.07.2022 को फरियादी आदित्य कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम पठारी थाना नौरोजाबाद हॉल उमरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 20.07.2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने के नाम पर ओटीपी लेकर 01 लाख 90 हजार रूपये की धोखाधडी कर ली गई । फरियादी की रिपोर्ट पर तत्समय थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 479/22 धारा 420 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
 SP निवेदिता नायडू  द्वारा उक्त प्रकरण के निकाल व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ठोस कार्यवाही करने हेतु संबंधितो को निर्देशित किया गया । विवेचना टीम द्वारा प्रकरण में आरोपियों की निशादेही हेतु  आवश्यक साक्ष्य संकंलन जैसे मोबाइल नंबरो की जानकारी, संलिप्त खातो की जानकारी इत्यादि महत्वपूर्ण साक्ष्यो को संकंलित कर बारीकी से खंगाला गया जिससे ज्ञात हुआ कि आरोपी का संबंध अचरौल (राजस्थान) से है । आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी प्रयास किये गये थे परंतु सफलता हाथ नही लगी लेकिन पुलिस टीम द्वारा प्रयास लगातार जारी रखे गये । अंततः पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में 02 आरोपियो को अचरौल (राजस्थान) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।

पकड़े गए आरोपियों के नाम सचिन सवलानिया पिता गजेन्द्र सवलानिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम अचरौल जिला जयपुर राजस्थान एवं महेन्द्र यादव पिता रामकरण यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम अचरौल जिला जयपुर राजस्थान का है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उनि अभिलाष सिंह, सउनि बृजेश सिंह थाना कोतवाली एवं सायबर सेल से प्रभारी उनि बृजकिशोर गर्ग , प्र.आर. राजेश सौंधिया व आर. संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।




(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ