Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु शासकीय अमला अपनी योग्यता, प्रतिभा तथा समर्पण के साथ दायित्वों का निर्वहन करें - आयुक्त

 

आपराधिक एवं आसामाजिक गतिविधियों में लगे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन उन पर सतत निगरानी रखें - एडीजीपी

उमरिया। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु शासकीय अमला अपनी योग्यता , प्रतिभा तथा समर्पण के साथ दायित्वों का निर्वहन करे। सभी शासकीय सेवक निष्पक्ष रहे । निष्पक्षता इस प्रकार हो कि उनकी कार्य प्रणाली में भी प्रदर्शित हो।  सभी शासकीय सेवकों का अनुभव ताकत बनें , आत्म विश्वास दें , लेकिन अति आत्म विश्वास घात हो सकता है । निर्वाचन के दौरान सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम कलेक्टर के निर्देशो का पालन करते हुए टीम भावना के साथ काम करें । यह निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग एवं मतदाता रोल प्रेक्षक राजीव शर्मा ने कलेक्टर सभागार उमरिया में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए । बैठक में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे । 

 आयुक्त शहडोल संभाग ने कहा कि हम सब शासकीय सेवक है । जनता की सेवा ही हमारा लक्ष्य के है , इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि किसी भी कार्य के लिए आने वाली जनता निराश होकर वापस नही लौटे। उन्होंनो जिला प्रशासन व्दारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों की सराहना की। साथ ही उमरिया जिले में 10 मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जिला प्रषासन की सराहना की ।  इस कार्य का दायित्व जन अभियान परिषद तथा स्वीप की टीम को सौंपा गया है , जिनके द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे है । 

 एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर ने कहा कि आपराधिक एवं आसामाजिक गतिविधियों में लगे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन उन पर सतत निगरानी रखें।  आपने कहा कि सेक्टर आफीसर तथा पुलिस अधिकारी सतत रूप से भ्रमण करें तथा ऐसे क्षेत्र एवं ऐसे व्यक्तियों की पहचान करें जिससे निर्वाचन में किसी तरह का व्यवधान होने की आशंका हो। 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने बैठक में जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियो की पावर प्वाइंट के माध्यम से जानकारी दी।  पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने की योजना , पुलिस बल की आवश्यकता , शस्त्र जमा करानें तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जिले के बॉर्डर में स्टेटिक बैरियर बनानें के साथ ही पुलिस कम्युनिकेशन की जानकारी दी। अपर कलेक्टर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 



(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ