Ticker

6/recent/ticker-posts

युवाओं ने महाविद्यालय आवेदन पोर्टल को पुनः आरंभ करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 


उमरिया- जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया राष्ट्रहित, समाज हित एवं छात्र हित में कार्य करते आ रही है। उमरिया जिला एक आदिवासी बहुमूल्य जिला है। इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में छात्राएं जिले के सभी महाविद्यालय में अध्ययन करने आते हैं। महाविद्यालय में सीट वृद्धि एवं जिले के महाविद्यालय की पांच बिंदुओं समस्याओं पर कलेक्टर उमरिया को युवाओं ने सौंपा


ज्ञापन।

    टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य को युवा टीम उमरिया के द्वारा ज्ञापन पत्र सोपा गया था एवं 7 दोनों का समय देते हुए उग्र आंदोलन के चेतावनी दी गई थी उसके उपरांत भी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं किया गया। इस बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर उमरिया को युवाओं ने पत्र सौंप कर समस्याओं का समाधान करने मांग की है। पत्र सौंपते समय हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,शिखा बर्मन, अंकित गौतम, अंजू तिवारी,अंकित सिंह उपस्थित रहे।

 ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि  कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें कई आदिवासी बच्चे महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित हो रहे हैं।भरेवा व बिलासपुर में नवीन महाविद्यालय शुभारंभ होने पर भी सातवें राउंड आरंभ कर प्रवेश प्रक्रिया चलाई गई और साथ में राउंड पर ही समापन कर दिया गया जिससे कई विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए।

नवीन महाविद्यालय में उमरिया महाविद्यालय से भरेवा व बिलासपुर के आसपास से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी जो रणविजय महाविद्यालय में एडमिशन ले चुके हैं उन्हें नवीन महाविद्यालय में ट्रांसफर करने की गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए जिससे उन्हें आवागमन में समस्या का सामना न करना पड़े। कक्षा 12वीं  में सप्लीमेंट्री आए हुए विद्यार्थियों जो उत्तीर्ण विद्यार्थी है उन्हें भी उमरिया के महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त होना चाहिए जिसके लिए शासन के द्वारा 25% सीट की वृद्धि करनी चाहिए। आदिवासी जिला होने के बावजूद कई आदिवासी बच्चों को महाविद्यालय में प्रवेश न मिलने पर काफी समस्या के सामना करना पड़ रहा है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ