Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान केंन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने की जवाबदारी संस्था प्रमुखों की होगी - कलेक्टर

 


उमरिया । विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर में मतदान केंद्र बनाएं गए है । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, साफ सफाई , रैम्प तथा शौचालयों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने मतदान केन्द्रों  में आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभाग जिनके भवन में मतदान केंद्र बनाएं गए है को निर्देश दिए है कि 15 दिन के भीतर सभी व्यंवस्थाएं सुनिश्चित कराएं । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी डा. महेंद्र सिंह गौर, डीपीसी सुमिता दत्ता, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय तथा ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा , बीईओ, बीआरसी तथा सीईओ जनपद पंचायत , मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे । 

 कलेक्टर ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में विद्युत व्यवस्था नही है उनकी सूची कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को दे दी जाए । इसी तरह जिन मतदान केन्द्रों मे पीने के पानी की व्यवस्था नही है , उसकी सूची कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को तथा जिन मतदान केंन्द्रों  में मतदाताओं के आवागमन मार्ग में असुविधा हो तो उसकी जानकारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा को दे दी जाए । संबंधित अधिकारी उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं । इसी तरह यदि मतदान केंद्र शाला भवनों में बनाएं गए है तो मतदान केन्द्रों की पुताई, परिसर की सफाई , शौचालयों की सफाई एवं मरम्मत तथा यदि मतदान केन्द्रों के खिड़की, दरवाजे मरम्मत योग्य है या बदलने लायक है तो इसका दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा डीपीसी का होगा कि वे स्कूल का अनुरक्षण मद से इन कार्याे को आवश्यकतानुसार पूरा कराएं । साथ ही मतदान केन्द्रों में बिजली के अतिरिक्त प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था भी कराएं ।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी संबंधित अधिकारियों को जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध करा दी गई है , निर्देश दिए कि संकुल प्राचार्य के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन करा लिया जाए तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी कराई जाए। यदि किसी तरह की समस्याएं है तो जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय उमरिया को उपलब्ध कराएं जिससे समय रहते सभी कार्य व्यवस्थित किये जा सके ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ