Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम कठार में किया तेंदूपत्ता संग्राहको को हितलाभ का वितरण

 


उमारिया  ।  मानपुर विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम कठार विकासखण्ड मानपुर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपंत्ता संग्राहकों को जूता चप्पल साड़ी और पानी की बोतल का वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर सरपंच रीता पटेल, जनपद सदस्य  सावित्री सिंह, छोटे सिंह,हरीश विश्वकर्मा,रामकमल पटेल, रामपुत्र पटेल, बृजबिहारी पटेल,रामयश गुप्ता, अनुराग प्रसाद पटेल ,चेतन सिंह,रामप्रकाश पटेल, बाबूराम साहू, मनोज चौधरी,मुंशी बृजेन्द्र पटेल , समस्त  तेंदूपता श्रमिक एव नागरिक गण मान्य जन और वन परिक्षेत्र विभाग के एस डी ओ प्रशांत कुमार द्विवेदी एव आधिकारी कर्मचारी एव समस्त ग्राम के लोग उपस्थित रहे।

   जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सदैव जनता की भलाई के लिए कार्य कर रहे है । उन्होंनो कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लाड़ली बहनों के लिए क्रांति बन गई है ।महिलाओं का जीवन अब सुखमय हो गया है । योजना के तहत मिलने वाले पैसों का उपयोग घर खर्च व अन्य कार्यों में कर रही है । उसके बाद मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है । 

  आपने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के माध्यम से युवाओ के नाम से वाहन फायनेंस कर उन्हें स्व रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है । इसी तरह मुख्यमंत्री तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, जूता, चप्पल , पानी की बाटल का वितरण किया जा रहा है , ताकि तेंदू पत्ताा संग्राहक बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सके ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ