मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा रोजगार- जन जातीय कार्य मंत्री
योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है- विधायक बांधवगढ़
उमारिया । प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेको हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । युवाओं को स्व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है । उसी दिशा में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा हितग्राहियों के नाम से लोन फाइनेंस कर वाहन उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से बेयर हाउस से खाद्यान्न को उचित मूल्य दुकान तक पहुचाने का कार्य किया जाएगा। उक्त आशय के विचार जन जातीय कार्य मंत्री ने निज निवास उमारिया से मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किये ।
उन्होने कहा कि अन्न दूत योजना के माध्यम से शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है , जो उनके लिए लाभकारी सिध्द होगा। जो युवा दूसरों के किए काम करते थे। आज वह स्वयं के वाहन के मालिक बने है। योजना से युवाओं का स्व रोजगार स्थापित तो हुआ ही साथ ही पारिवारिक, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण हुआ है। युवाओं को वाहन की चाबी सौंपी है वह परिवार की खुशियों का खजाना है जो आमदनी बढ़ाएगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, दिवाकर सिंह, सुजीत भदौरिया, हरि गुप्ता, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जागृति प्रजापति, प्रभा बडकरे, लैम्पस प्रबंधक धनेंद्र सिंह , खाद्य विभाग से सुरेंद्र बंसोढ़ सहित विक्की केशरवानी उपस्थित रहे । इस दौरान चार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें 2 वाहन करकेली, एक वाहन मानपुर तथा एक वाहन पाली के लिए शामिल है । अतिथियों द्वारा हितग्राही अजय केरकेट्टा, राज भान सिंह, अमर बहादुर सिंह तथा अवनिश पटेल को वाहन की चाभी सौंपी गई ।
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया है । इसी क्रम में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अन्न दूत योजना प्रारंभ की । योजना के माध्यम से युवाओं को खाद्य सामग्री को राशन की दुकान तक पहुंचाने का काम दिया गया है । योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है।
कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत जिले में 10 वाहन सरकार द्वारा फाइनेंस किये गए हैं जिसमे चार वाहन करकेली के लिए, 2 वाहन पाली के लिए एवं 4 वाहन मानपुर के शामिल हैं। प्रत्येक वाहन कि लागत 25 लाख रुपये है, जिसमे1लाख20 हजार रुपये की मार्जिन मनी हितग्राहियों द्वारा जमा की गई है।जिसका फायनेंस सेंट्रल बैंक से किया गया है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट )
0 टिप्पणियाँ