Bamera Tiger of Bandhavgarh Mukundpur Tiger Safari Shift.
बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के कोर एरिया से लगे ग्राम बमेरा सहित आसपास के गांवो में दहशत फैलाने वाले बाघ का पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर उसका उपचार किया फिर उसे मुकुंदपुर टाइगर सफारी में शिफ्ट कर दिया है।
उमारिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिजर्व के पतौर कोर परिक्षेत्र के ग्राम बमेरा से बीते 22 सितंबर को एक बाघ का रेस्क्यू कर प्रबंधन ने इनक्लोजर में कैद किया था,बाघ घायल अवस्था मे था और शरीर मे गंभीर घव के निशान थे,प्रबंधन ने बाघ का वन्य जीव चिकित्सको से उपचार कराया और स्वस्थ होने के बाद उसे मुकुंदपुर टाइगर सफारी शिफ्ट कर दिया है,पार्क के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया है कि NTCA के नियमानुसार बाघ की शिफ्टिंग की गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ