Ticker

6/recent/ticker-posts

SGTPS में विशाल मगरमच्छ मिलने से हड़कंप,रेस्क्यू कर सोन नदी में छोड़ा गया।


उमरिया संजय गांधी ताप परियोजना में के गेट नम्बर दो में एक विशालकाय मगरमच्छ मिलने से फैली दहशत,संजय टाइगर रिसर्व की टीम ने किया रेस्क्यू,सोन नदी में छोड़ा।



A huge crocodile was found in SGTPS, there was a stir, it was rescued and released into the Son river.




उमरिया की ऊर्जा नगरी कहलाने वाले संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन के गेट नंबर दो के समीप से गुजरने वाली रेलवे लाइन में के समीप की ड्रेनेज लाइन में शुक्रवार की सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ मिलने से इलाके में हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई,घटना की जानकारी के बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारी मौके पर पंहुचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद संजय टाइगर रिसर्व की एक्सपर्ट टीम सीधी से चलकर ताप विद्युत परियोजना के गेट नम्बर दो पंहुची और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे अपने कब्जे में ले लिया और लेजाकर सोन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया है।
हालांकि मगरमच्छ मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है,वन विभाग के मुताबिक इस इलाके में और मगरमच्छ के होने की संभावना है।

डैम में हो सकते हैं और मगरमच्छ



एसडीओ दिगेंद्र सिंह ने बताया है कि संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन में जिस जगह विशालकाय मगरमच्छ मिला है वहां कोई नदी का सोर्स नही है ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मंठार जलाशय में मगरमच्छ हैं और इसके अलावा भी हो सकते हैं लिहाज लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।



(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ