उमारिया । प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नगर परिषद मानपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राही को हितलाभ वितरित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना के तहत के 220 आवासीय पट्टा , मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता चप्पल साड़ी और पानी का बोतल वितरित की ।
कार्यक्रम में वन मंडला अधिकारी मोहित सूद, नगर पालिका अध्यक्ष मानपुर भारती सोनी, हरीश विश्वकर्मा , नागेन्द्र पटेल , सुरेश तिवारी , पार्षद संतरा कोल, पार्षद साजन कोल रामपाल सिंह , डॉक्टर राजेश मिश्रा ,रामनिधी शुक्ला ,सैलेश, रोहित प्रभाकर, ज्ञानी एवं समस्त तेंदूपता श्रमिक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सदैव जनता की भलाई के लिए कार्य कर रहे है । उन्होंनो कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लाड़ली बहनों के लिए क्रांति बन गई है ।महिलाओं का जीवन अब सुखमय हो गया है । योजना के तहत मिलने वाले पैसों का उपयोग घर खर्च व अन्य कार्यों में कर रही है । उसके बाद मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है ।
आपने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के माध्यम से युवाओ के नाम से वाहन फायनेंस कर उन्हें स्व रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है । इसी तरह मुख्यमंत्री तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, जूता, चप्पल , पानी की बाटल का वितरण किया जा रहा है , ताकि तेंदू पत्ताा संग्राहक बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सके ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ