Students together committed theft worth Rs 7.5 lakh in their own school.
उमरिया की एक स्कूल से साढ़े सात लाख के कम्प्यूटर सेट उड़ाने वाले स्कूल के छात्र सहित 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,नौरोजाबाद थाना के पिनौरा हायर सेकेंडरी स्कूल का मामला,24 घंटे के अंदर चोर और खरीददार दोनो गिरफ्तार।
उमरिया जिले के पिनौरा हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व स्कूल से 11 नग कंप्यूटर सेट सहित प्रिंटर,प्रोजेक्टर,यूपीएस व बैटरी चोरी हो जाने की खबर से इलाके में सनसनी फैला दी,चोर देररात स्कूल के दरवाजों के ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया था,दूसरे दिन शिक्षक स्कूल पहुंचे तब जानकारी हुई और नौरोजाबाद थाना में शिकायत दर्ज कराई गई,घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने भी अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए पेशेवर चोरो से पड़ताल शुरू की तो जल्द ही सुराग मिल गया और पुलिस ने न सिर्फ आरोपियों को धरदबोचा बल्कि चोरी का माल पचाने वाले को भी माल के साथ गिरफ्तार कर लिया,स्कूल में हुई चोरी की खासबात यह थी कि इसमें स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र भी शामिल थे जिसमे से एक ने तो पिछले साल पढ़ाई छोड़ दी थी जबकि एक छात्र वर्तमान में भी अध्ययनरत है और दोनो नाबालिक है,चोरी में शामिल दो अन्य आरोपी अंशू विश्वकर्मा व सुखचरण भी 22 से 24 साल के बताएं गए है जबकि चोरी का माल पचाने वाला ललित मोहन दाहिया 28 साल का है और उमरिया में दुकान चलाता है ।
0 टिप्पणियाँ