Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने चार करोड़ की लागत वाले मानपुर बायपास मार्ग निर्माण का किया भूमिपूजन

 

मानपुर विधानसभा क्षेत्र में जन सुविधाओं को बढ़ाने हेतु लगातार किए जा रहे है अधोसंरचना के कार्य-मीना सिंह

उमरिया  । प्रदेश सरकार ने जहां जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया है वहीं लगातार अधोसंरचना का विकास करके लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक विकास के नये अवसर प्रदान किए है। मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अधोसंरचना के विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। तीन करोड 97 लाख रूपये की लागत से मानपुर बाय पास लंबाई 2.80 किमी के निर्माण हो जाने से जहां लोगों को आवागमन की सुविधा आसान होगी वहीं मानपुर का आर्थिक विकास भी होगा। जमीनों की कीमते बढेगी। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेगे। मानपुर नगर का विस्तार होगा । ये विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर में बायपास निर्माण का भूमिपूजन करते हुए कही। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओमनारायण सिंह, जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष भारती सोनी रही। 

इस अवसर पर एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, सीईओ मानपुर राजेंद्र त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अखिलेश पाण्डेय, हरीश विश्वकर्मा, छोटे सिंह, सुरेश तिवारी, डा. राजेश मिश्रा सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ