उमरिया ।साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी , अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम तथा एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह व्दारा विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में जिला भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी गई तथा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण भी कराया गया ।
जनसुनवाई में बिजली एवं अतिथि शिक्षकों की भर्ती से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई । मानपुर से आए महेंद्र गुप्ता ने मां के इलाज कराने हेतु सहायता राशि दिलाने, ग्राम बमेरा से आए सुरेंद्र प्रजापति ने न्यायालयीन प्रकरण में न्याय शुल्क से छूट दिलाने, पिपरिया से आए चमनलाल कोल ने विकलांग पेंशन स्वी कृत करनें तथा विशेषज्ञ डाक्टर से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानें , कैंप उमरिया से आई आस्मा बेगम ने झुग्गी झोपडी का पट्टा दिलाने, हरहाडांड से आए फूलशाह ने विद्युत बिल में संशोधन करानें तथा धवईझर से आए प्रेमलाल सिंह ने मुख्यमंत्री विवाह सहायता राशि दिलाने संबंधी आवेदन किया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ