Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न

 

स्वरोजगार योजनाओं से युवा संवारे अपना भविष्य - विधायक बांधवगढ

उमरिया । युवा नौकरी मांगने वाला नही देने वाला बनें। शासन व्दारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जरूरत है आगें बढ़कर इन योजनाओं का लाभ अर्जित करें और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराए । उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित औद्योगिक इकाइयो के लोकार्पण एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।

 उन्होने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि युवा स्वरोजगार स्थापित कर अपना भविष्य संवारे  तथा इन स्वेरोजगार योजनाओं की जानकारी अन्य युवाओं को भी दें ताकि वे भी इन योजनाओं का लाभ लेकर अपनें पैरो पर खड़े हो सके और दूसरों को भी रोजगार देने का कार्य करें । युवा देश के भविष्य  है । अपने लक्ष्य को पहचानकर अपना व्यवसाय स्थापित करें । स्व रोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य अधिक से अधिक युवाओ को स्वरोजगार की गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है । 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में केंद्र सरकार व्दारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना एवं मप्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि आगें आकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें एवं दूसरों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करें । इस अवसर पर उज्जैंन जिले से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया । कार्यक्रम को संस्थान के सुनील कुमार जैन ने भी संबोधित किया। 

   कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, एलडीएम तरूण सिंह, जिला रोजगार अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छता समन्वयक मनीषा काण्ड्रा, कामना त्रिपाठी, दीपक गुप्ता, माधुरी शुक्ला, सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, हरी गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के राज जायसवाल, कपिल श्रीवास्तव सहित हितग्राही उपस्थित रहे ।

     कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन एलडीएम ने किया । 

हितलाभों का किया गया वितरण

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र केंद्र दिनेश मर्सकोले ने बताया कि जिले में आज दिनांक तक 3713 हितग्राहियों को 3133.30 लाख रूपये का हितलाभ वितरण किया जा चुका है । इसी तरह कार्यक्रम के दौरान 55 हितग्राहियों को 103.44 लाख रूपये का हितलाभ वितरण किया गया । इसी प्रकार 5 हितग्राहियों के 7.50 लाख रूपये के प्रकरण स्वीकृत किए गए । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ