Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - हर घर जल की योजना कटनी में फैल होती नजर आ रही,अधिकारी और कर्मचारी पानी बंद कर रहवासियों को कर रहे परेशान।

 


कटनी जिले के कवासजी वार्ड के लोग पिछले कई दिनों से पानी के लिए परेशान हो रहे है, नगर निगम के अधिकारियो और कर्मचारियों से बात की जाती है तो पानी की टंकी में चलने वाली मोटर खराब होना और तो और नगर निगम के अधिकारी सुपरवाइजर और कर्मी इसका पूरा टिकरा एमपीईबी के सर मड़ यह कहते नजर आ रहे है कि एमपीईबी से उन्हे बिजली सप्लाई नही हो रही है, जिस वजह से टंकिया भर नही पा रही है इस लिए इलाके में पानी सप्लाई नही हो रही है। नगर निगम में तो कुछ अधिकारी और नगर निगम के नेता अपने-अपने परिवार व रिस्तेदारो को पानी सप्लाई में रखवा रहे जिन्हे न तो कोई ट्रेनिंग दी गई है और न ही उन्हें यह पता है की इलाके में किस समय पानी सप्लाई करनी है और कब बंद करनी मन मौजी नए लडको को रखा जा रहा है जिसका खामियाजा इलाके के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ