Ticker

6/recent/ticker-posts

आया लोकतंत्र का त्योहार - लगवारी ग्राम के मतदाता 100 प्रतिशत मतदान करने को तैयार

 

सभी मतदाता अपना फर्ज निभाएं 17 नवंबर को मतदान करनें जरूर जाएं - जिला निर्वाचन अधिकारी 

उमरिया । लोकतंत्र की नींव मतदाता द्वारा रखी जाती है। जितने अधिक मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगें लोकतंत्र उतना ही मजबूत और जवाबदार बनेगा ।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर की तिथि मतदान के लिए निर्धारित की गई है। लगवारी ग्राम के लोगों ने विगत चुनाव में 92 प्रतिषत मतदान करके अपनी जागरूकता का तथा लोकतंत्र के प्रति आस्था का परिचय दिया था, उनकी इसी प्रतिबध्दता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 105 लगवारी में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। गांव के सभी महिला, पुरूष मतदाता इस कार्य के लिए तैयार है । गांव में त्योहार जैसा उत्सव का वातावरण है। इसके लिए लगवारी ग्राम के मतदाताओं विशेषकर महिलाओ को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। यह विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 105 में शत प्रतिषत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आयोेजित मतदाता जागरूकता षिविर को संबोधित करते हुए दिए। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप कार्यक्रम की प्रभारी इला तिवारी,  गांव के 80 वर्ष से अधिक के मतदाता चुगुन यादव, लछिया यादव, चमेलिया बाई , भज्जा यादव, सीईओ जनपद पंचायत करकेली प्रेरणा सिंह, तहसीलदार बांधवगढ सतीष सोनी, जिला समन्वयक एन आर एल एम चंद्रभान सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रवीन्द्र शुक्ला, डीपीसी सुमिता दत्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुषराम, स्वीप के नोडल अधिकारी आषीष श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी , बीएलओं, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव ,शिक्षक तथा लगवारी एवं उसके आस पास के गांव के मतदाता बडी संख्या में उपस्थित रहे । 


 मतदाता जागरूकता षिविर में मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीणों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने 100 प्रतिषत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प प्रस्तुत किया । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं का माल्यार्पण से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सोहन चौधरी के नेतृत्व में नेहरू कान्वेंट स्कूल , माध्यमिक शाला लगवारी के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, जन अभियान परिषद द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा ग्राम की महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गांव के ही अहीर दल द्वारा मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। 

 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुषील मिश्रा द्वारा लगवारी ग्राम के मतदाताओं को 100 प्रतिषत मतदान की शपथ दिलाई गई।  इस अवसर पर दुर्गा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष रोषनी यादव ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य मुंबई में नौकरी करते है । लोक तंत्र के पर्व मतदान दिवस के अवसर पर उन्हें मतदान करने हेतु गांव की महिलाओं ने आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि लगवारी ग्राम की महिलाओं ने ठाना है- शत प्रतिषत मतदान कराना है। इसी तरह पुरूष मतदाताओं ने भी शत प्रतिषत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि कोषिष रहे हमारी - आगे बढ़े ग्राम लगवारी। हम सब मतदान करेंगे - लगवारी ग्राम का नाम करेगे । कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर सुषील मिश्रा, संजय पाण्डेय , संतोष गौतम, उपयंत्री परिहार द्वारा किया गया। 


(अंजनी राय कि रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ