उमरिया । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने मेसर्स रूद्र इंटर प्राईजेस 137 गुदरी झांसी को शाला गणवेश कपड़ों का साईज छोटा दिये जाने एवं कपड़ा गुणवत्ताहीन होने की शिकायत संबंधित जबाव 3 दिवस के अंदर माँगा गया था किन्तु जबाव नही दिया गया। जबाव निर्धारित समय सीमा पर प्राप्त नही होने से प्रथमदृष्टया यह माना गया है कि आपके विरूद्ध लगाये गये समस्त आरोप आपको स्वीकार है। इस संबंध में आपको कुछ नही कहना है। प्राप्त शिकायत की जांच में यह पाया गया है कि आपकी फर्म के द्वारा स्व सहायता समूहों को छोटे साइज के गणवेश कपड़े का साईज छोटा होना तथा गुणवत्ताहीन कपड़े प्रदाय किया गया है। उक्त तथ्यों के आधार पर मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रावधान अनुसार आपकी फर्म के द्वारा महिला स्व सहायता समूहो / संगठनो के साथ गुणवत्ता एवं मात्रा में ठगी प्रदाय करना पाया गया।
जिस पर कलेक्टर ने फर्म रूद्र इन्टर प्राईजेस 137 गुदरी झांसी जिला झांसी को उमरिया जिले में आगामी 03 वर्षों तक इस प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रतिबंधित किया है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ