Ticker

6/recent/ticker-posts

धान पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

 


अब तक 20618 किसानों द्वारा पंजीयन किये गये

उमरिया  । जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के लिये उमरिया जिले में कुल 29 किसान पंजीयन केन्द्र  बनाये गये है, जिसके नाम क्रमश. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित उमरिया , आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित करकेली , आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्या. चंदिया ,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिण्ड्रा (अखडार) , आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बडखेरा (निगहरी) ,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिलासपुर,. आ.जा.सेवा सह.समिति मर्यादित छादाखुर्द,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिण्ड्राी (कौडिया-22), ,. आ.जा.सेवा सह.समिति मर्यादित पथरहटा (कोयलारी-2) ,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित मानपुर,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित ददरौडी (बरबसपुर),. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित बल्हौड़ ,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित नौगंवा, आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित गढपुरी, आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित कौठिया (पनपथा) ,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित कठार,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिगुडी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित इंदवार,. सेवा सहकारी समिति मर्यादित इंदवार (भरेवा) , सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोटरी,. सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोटरी (अमरपुर),. सेवा सहकारी समिति मर्यादित पडवार,. सेवा सहकारी  समिति  मर्यादित पडवार (सलैया), सेवा सहकारी समिति मर्यादित मानपुर केन्द्र (चिल्हारी) ,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित घुनघुटी,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित चौरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मालाचुआ ,. आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित उमरिया बकेली, आ.जा.सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुम्हरवाह (डोडका) को धान पंजीयन केन्द्र  बनाये गये है । धान पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है । जिले में 19 अक्टूबर 2023 तक कुल 20618 किसानों द्वारा पंजीयन किये गये है ।

धान पंजीयन हेतु कृषक को नाम, किसान का समग्र सदस्य आईडी नंबर, आधार नंबर, आधार नंबर से लिंक बैंक खाता नंबर, बैंक का आईएफसी, मोबाइल नंबर, विक्रय तिथियों के 03 विकल्प देने होगे । कृषक को पंजीयन में यह पुष्टि कर लेनी चाहिए कि उसकी जानकारी सही स्वरूप में दर्ज हुई है। किसान को अपनी उपज विक्रय के समय नीचे लिखे दस्तावेजों को उपार्जन केन्द्र पर जमा करना अनिवार्य होगा, जिसकी पुष्टि उपार्जन के समय उपार्जन केन्द्र प्रभारी को रिकार्ड से करना होगी । आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक की प्रति, समग्र सदस्य आई.डी की प्रति (न होने की दशा में पेन कार्ड की प्रति) वनाधिकार पटटाधारी को पटटे की प्रति, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिन्ट आउट जमा करना होगा ।  जिले के सभी पंजीयन केन्द्र  के कम्प्यूटर आपरेटर उक्त अवधि में किसानों के पंजीयन का कार्य शासन के उक्त नियत तिथि तक सुनिश्चियत करेगे ।  

जिले के किसानों से अपेक्षा कि गई है कि वे शासन की समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन  एमपी किसान एप, जिले में सहकारी समितियों के उपरोक्तर संचालित नजदीकी धान पंजीयन केन्द्र पर शासन की उक्त नियत तिथि तक किसान अपना धान विक्रय के लिये पंजीयन करा सकता है। जिले के सभी किसान भाईयों से अपील हैं कि शासन की समर्थन मूल्य योजना का अधिक से अधिक लाभ अर्जित करे ।



(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ