बाँधवगढ टाइगर रिज़र्व में रविवार से शुरू हुआ पर्यटन,संयुक्त संचालक ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटन जिप्सियों को किया रवाना,पहले दिन ही हाउस फुल रहा बाँधवगढ में पर्यटन।
Tourism started in Bandhavgarh Tiger Reserve, Joint Director showed the green flag
उमरिया ।पूरी दुनिया मे बाघ दर्शन के लिए मशहूर बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में आज एक अक्टूबर से पर्यटन सत्र की शुरुआत की गई है,पार्क के संयुक्त संचालक लवित भारती ने सुबह छह बजे पर्यटक जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर पार्क में प्रवेश कराया खास बात रही कि पार्क में पहले दिन ही सभी प्रवेश द्वारों से निर्धारित क्षमता के अनुसार पूरी 75 पर्यटन जिप्सियीं ने प्रवेश किया जो बाँधवगढ में इस पर्यटन सत्र के लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं,प्रबंधन के मुताबिक नए पर्यटन सत्र में महिला गाइडों को विशेष प्रशिक्षण देकर पर्यटको के साथ भेजा गया है इसके अलावा वाहन चालकों को अभी आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है ताकि जो भी पर्यटक बाँधवगढ भ्रमण करे वह बेहतर अनुभव लेकर जाए।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ