शासकीय सेवकों, जन प्रतिनिधियों, आमजन, तथा समाज के हर वर्ग ने सामूहिक श्रमदान कर बहाया पसीना
सार्वजनिक स्थलों, अस्पताल, स्कूलों, शासकीय परिसरों, तालाब एवं नदी के घाटों, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशनों में स्वच्छता के लिए किया गया श्रमदान
उमरिया . स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत 15 सितम्बर से जिले में श्रमदान तथा जन जागरूकता के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 1 अक्टूबर को एक साथ प्रातः10 बजे सामूहिक स्वच्छता के कार्यक्रम गाँव से लेकर नगरीय निकायों में सामूहिक श्रमदान से आयोजित किये गए। आमजन ने अपने घर, शासकीय परिसरों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, जल स्त्रोतों के आस पास, घाटों, अस्पताल, स्कूलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड आदि में स्वच्छता के लिए श्रमदान कर पसीना बहाया। कार्यक्रम के उपरांत लोगों ने स्वच्छता के सभी आयामों को पूरा करने संबंधित सामूहिक शपथ भी ली।
कलेक्टर श्री बुध्देश कुमार वैद्य की अगुवाई में संयुक्त कलेक्टर परिसर तथा वहाँ लगने वाले शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि एक दिन श्रमदान मात्र से स्वच्छता के मानकों को हम पूरा नहीं कर सकते, स्वच्छता के सभी आयामों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना होगा तथा उसे अपने आचरण में उतारना होगा। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर को यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन कर अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने की शपथ दिलाई जा रही है ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रम में आयोजित श्रमदान में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, लोक सेवा प्रबंधक लोक सेवा गारंटी शुभांगी मित्तल, उप संचालक पषु चिकित्सा सेवा, सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसुनवाई शाखा, राजस्व विभाग, आरईएस विभाग, खाद्य विभाग, भू अभिलेख शाखा, जिला सांख्यिकीय विभाग, कलेक्टर कार्यालय , तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी तथा पैगाम फाउण्डेलशन से योगेश खण्डेलवाल, अजय गुप्ता, सोनू रजक, अंकित रौतेल, ओम गुप्ता ने भाग लिया। इस अवसर पर कलेक्टर परिसर, मंदिर तथा संपूर्ण कैंपस में साफ सफाई की गई ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ