बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में बाघ के हमले से फिर एक चरवाहे की मौत,मानपुर बफर परिक्षेत्र के मझखेता से लगे जंगल की घटना,अप्रैल से अब तक बाघ के हमले से सात लोगों की गई जान।
उमरिया जिले के बाँधवगढ टाइगर रिजर्व के बाघ अब मानव जीवन के लिए खतरा बनते जा रहे है,अप्रैल माह से अब तक हुई बाघ के हमले की घटनाओं में टाइगर रिसर्व के कोर एरिया से लगे गांवों के सात ग्रामीणों की जान जा चुकी है ताजा मामला गांधी जयंती 02 अक्टूबर के है जहां मानपुर बफर परिक्षेत्र के मझखेता गांव से लगे भुरकुल हार जंगल मे 64 वर्षीय वृद्ध का शव मिला है मृतक की पहचान ग्राम गाटा निवासी राम मिलन चौधरी पिता सेमालि के रूप में हुई,वृद्ध एक अक्टूबर को घर से जंगल मवेशी चराने गया था जहां बाघ के हमले का शिकार हो गया,घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पंहुची है और आगे की कार्यवाही कि जा रही है।
बीते अप्रैल माह से अब तक बाघ के हमले हुई ग्रामीणों की मौत.
1)-2 अप्रैल 2023 अनुज बैगा निवासी-बिजौरी(death)
2)13 जुलाई 2023बिसरती बैगा पति फूलशाह(घायल)
3)21 जुलाई 2023 रामशरण बैगा निवासी बड़खेरा(घायल)
4)23 जुलाई 2023 अजय बैगा पिता मंगल बैगा निवासी मझखेता(death)
5)17 अगस्त 2023राजबहोर सिंह गोंड़ शिवभजन(death)
6)20 सितंबर 2023 कम्मा यादव ग्राम बमेरा
7)02 अक्टूबर 2023राममिलन चौधरी/सेमालि (ग्राम गाटा)
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ