300 से अधिक आवेदकों की सुनी गई समस्यायें, हितग्राहियों को मौके पर किया गया लाभान्वित
उमरिया- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक दिवसीय बेंच का आयोजन मानपुर नगर परिषद स्थित खेल मैदान में किया गया । इस अवसर पर मेघा पवार सदस्य एमपीएससीपीसीआर, डा० निवेदिता शर्मा सदस्य एमपीएससीपीसीआर, सदस्य ओंकार सिंह एमपीएससीपीसीआर, कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश गौतम, सदस्य अरूण त्रिपाठी, शिवरतन सेन, राजा तिवारी, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, सीईओ मानपुर राजेंद्र त्रिपाठी, जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता, सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं आवेदक उपस्थित रहे ।
बाल संरक्षण आयोग की जनसुनवाई में 300 से अधिक आवेदकों ने आवेदन प्राप्त हुए , जो आयुष्माान कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी थे । इस अवसर पर तीन निशक्त जनों को ट्रायसिकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग व्दारा बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं, सामाजिक न्याय विभाग व्दारा नशा मुक्ति अभियान, पेंशन योजना, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व्दारा पुस्तक वितरण, स्वास्थ्य विभाग व्दारा आयुष्मान कार्ड योजना, विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करनें हेतु मेडिकल बोर्ड तथा मातृत्व वंदना योजना, श्रम विभाग व्दारा बाल श्रम कानून से संबंधित स्टाल, खाद्य विभाग व्दारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी। विभिन्न विभाग के अधिकारियों व्दारा उनके विभाग व्दारा संचालित शासन की कल्या णकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही फोल्डर एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया ।
(ब्योरों रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ