MP Election 2023 Date: भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान भी कर दिया है. आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तारीखों के एलान के साथ ही मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव संपन्न होने के बाद आचार संहिता हटेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि आपकी सीट पर चुनाव कब है.एमपी में 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे.
मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग 1 चरण में चुनाव होंगे. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.मध्य प्रदेश में इतने हैं मतदाता
मध्य प्रदेश में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 5.52 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 2.85 करोड़ पुरुष वोटर, 2.67 करोड़ महिला वोटर हैं. जबकि 18.86 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं 80 से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 7.12 लाख है. इके अलावा सौ साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 6,180 है. वहीं सर्विस वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 75,426 है.
2018 में कितनी सीटों पर क्लोज फाइट
पिछले चुनाव में मध्य प्रदेश में 10 सीटों पर हार जीत का अंतर 1000 से भी कम था (3 बीजेपी जीती, 7 कांग्रेस जीती). 8 सीटों पर हार जीत का अंतर 1 से 2 हजार के बीच था (5 बीजेपी जीती, 3 कांग्रेस जीती). वहीं 12 सीटों पर हार जीत का अंतर 2 से 3 हजार के बीच था (6 बीजेपी जीती, 5 कांग्रेस जीती, 1 बीएसपी जीती).
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ