Ticker

6/recent/ticker-posts

घोघरी बैरियर में SST ने जब्त की ₹2 लाख की संदिग्ध नकदी,पूछताछ जारी।



उमरिया में घोघरी जांच नाका में तैनात SST टीम ने जब्त किए संदिग्ध ₹2 लाख नकदी,उमरिया निवासी तेजेन्द्र सिंह बुलेरो वाहन से जबलपुर लेकर जा रहा था नकदी,पूछताछ जारी।


उमरिया जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान सीमाओं पर एसएसटी टीम के द्वारा लगातार संदिग्ध गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य के निर्देशन में उमरिया से आने-जाने वालों से पूछताछ करते हुए उन्हें आगे रवाना किया जा रहा है रविवार को जांच टीम को एक बोलेरो वाहन से ₹200000 संदिग्ध अवस्था में मिले हैं जिसे जांच टीम ने जप्त कर लिया है कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर तहसील संतोष कुमार चौधरी ने बताया है की जांच के दौरान उन्हें उमरिया निवासी तेजेंद्र सिंह सुरजीत सिंह पोस्ट ऑफिस के सामने उमरिया से  2 लाख रुपए बरामद किया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर संतोष कुमार चौधरी,पुलिस बल सुभाष यादव,अवधनारायण सोनी,ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत हर्रवाह,कोटवार कमलेश गिरी गोस्वामी के द्वारा कार्यवाही की गई।
बताया गया है कि बुलेरो वाहन उमरिया से शाहपूरा की तरफ जा रहे थे उसी दौरान उनकी बोलेरो वाहन से ₹200000 नगदी मिले हैं
जिसके जब उनसे राशि के संबंध में पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे पाए इसलिए आगे जांच के लिए राशि जाति की गई है।




(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ