Ticker

6/recent/ticker-posts

अग्रवाल नवयुवक मंडल चंदिया के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

उमरिया जिले के चंदिया तहसील में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और अग्रवाल नवयुवक मंडल चंदिया के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यअतिथि आदरणीय बुद्धेश कुमार वैद्य जी जिला कलेक्टर उमरिया/अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी और आदरणीय इला तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया/उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी रहे और विशिष्ट अतिथि आदरणीय के सी सोनी सिविल सर्जन जिला अस्पताल उमरिया/सचिव रेड क्रॉस  सोसायटी सभापति अखिलेश त्रिपाठी रहे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण अग्रवाल ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उसके पश्चात विशिष्ट अतिथि इला तिवारी जी के द्वारा रक्तदान का जीवन पर क्या महत्व है इस पर विस्तार में बताया गया फिर वहा पर उपस्थित मुख्य अतिथि आदरणीय कलेक्टर सर के द्वारा वहां पर उपस्थित सभी रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया गया साथ ही रक्त देने से समाज में एक अलग महत्व होता है और किसी जरूरतमंद की जान कैसे बचाई जा सकती है इसके बारे में भी बताया गया और इनके द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना भी की गई फिर वहा पर उपस्थित डोनर के द्वारा रक्तदान किया गया जिसमे सर्वप्रथम अग्रवाल समाज की महिलाओं ने रक्तदान किया फिर पुरुषों ने रक्तदान किया आज के इस शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया गया। जितने डोनरों ने रक्तदान किया उन सभी को सम्माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम मे जिला रक्तदान प्रभारी डॉ मुकुल तिवारी, ब्लड बैंक प्रभारी वीरेंद्र शर्मा, विनीत साहु सहित भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष राकेश सोनी,सदस्य राकेश शर्मा,भरत अग्रवाल,अशोक अग्रवाल जी डॉ अखिलेश तिवारी,अखिल अग्रवाल,अनुराग तिवारी,शशांक अग्रवाल सहित 

अग्रवाल नयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष मंगू अग्रवाल जी महिला मंडल अध्यक्ष बहन सीता अग्रवाल जी सहित समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ