उमरिया। पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार को शहडोल ज़ोन के एडीजीपी डीसी सागर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उमरिया के स्टेशन चौक में बीते 26 सितंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा किये गए हिंसक प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के गनमैन आर आत्माराम की पिस्तौल अज्ञात आरोपियों द्वारा छीन ली गई थी जिसके बाद पुलिस लगातार पिस्तौल की बरामदगी के प्रयास कर रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस को छीनी गई पिस्तौल ग्राम कुदरा के समीप बहने वाली नदी के समीप झाड़ियों में बरामत हुई है
बता दें 26 सितंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उमारिया में प्रदर्शन के दौरान हिंसक रुख अपना लिया था जिसमे बचाव और सुरक्षा में जुटे दर्जन भर से ज्यादा पुलिस अधिकारी एवं जवान घायल हुए थे,एडीजीपी ने बताया है कि बरामत की गई पिस्टल में मैगजीन लगी सुरक्षित पाई गई जिसका आशय यह कि किसी ने भी उसका इस्तेमाल नही किया,एडीजीपी ने यह भी बताया है प्राप्त की गई पिस्टल की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी,प्रेस वार्ता के दौरान एसपी उमरिया निवेदिता नायडू,एएसपी प्रतिपाल सिंह,टीआई राजेशचंद्र मिश्रा समेत अन्य अधिकारी पत्रकार एवं मीडियाकर्मी मौजुद रहे।
(ब्युरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ