Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा निर्वाचन व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के व्यय निर्वाचन की निगरानी हेतु गठित टीमें पूरी सजगता के साथ कार्य करें - व्यय प्रेक्षक

कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की दी जानकारी

उमरिया । भारत निर्वाचन आयोग व्दारा उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर के लिए नियुक्त व्य्ाय प्रेक्षक हेमंत हिंगोनिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने तथा आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के व्यय की मानीटरिंग हेतु गठित विभिन्न टीमों व्यय अनुवीक्षण टीम, एमसीएमसी टीम, व्हीएसटी, एसएसटी, एफएसटी तथा रिटर्निग आफीसर के कार्याे की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि सभी टीमें पूरी सजगता के साथ कार्य करें। सभी लोग निष्पक्ष होकर काम करें उनकी निष्पक्षता उनके कार्याे से दिखनी भी चाहिए।

 बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, रिटर्निग आफीसर बांधवगढ़ अमित सिंह, रिटर्निग आफीसर मानपुर कमलेश पुरी तथा व्यय अनुवीक्षण से संबंधित गठित विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे । 

 व्य्ाय प्रेक्षक ने कहा कि सी विजिल के माध्यम से कोई भी मतदाता निर्वाचन संबंधी शिकायते आनलाईन दर्ज करा सकता है। इसके लिए उन्हें सी विजिल एप्प डाउन लोड करना होगा। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय में शिकायत कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07653-222988 है तथा टोलफ्री नंबर 1950 में भी निर्वाचन संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते है। आपने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन को प्रभावित करनें वाले व्यक्ति या साधनों की सघन जांच की जाए। 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने विधानसभा निर्वाचन की अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी टीमों को प्रशिक्षण दिया गया है तथा सभी टीमे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है । कलेक्टर ने टीम के सभी सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने दायित्व का भली भांति अध्ययन कर क्रियान्वित करें तथा जहां भी शंका हो मास्टर ट्रेनर या निर्वाचन कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त करें । आपनें बताया कि जिले में 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अभी तक एक अभ्यर्थी व्दारा बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ