Ticker

6/recent/ticker-posts

इधर उमरिया में किसानों की ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए जिला कलेक्टर एवं सीईओ,जानिए वजह।


आपने किसान आंदोलन के दौरान किसानों की ट्रैक्टर रैली तो खूब सुनी होगी,लेकिन उमरिया में भी किसानों की ट्रैक्टर रैली भी खूब सुर्खियां बटोर रही है इसकी वजह भी खास है जिसे जानकर आप भी किसानों की तारीफ किए बगैर नहीं रह सकते।उमरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निकाली गई 20 किमी दूर तक ट्रैक्टर रैली,कृषि विभाग के आमंत्रण पर सैकड़ो किसानों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश,कलेक्टर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया हिस्सा।






उमरिया।किसानों की ट्रैक्टर रैली सुनकर किसान आंदोलन की याद ताजा हो जाती है लेकिन उमरिया में रविवार को आयोजित हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली ने इसके मायने बदल दिए हैं दरअसल उमरिया में किसानों ने जिला मुख्यालय से लेकर चंदिया तक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जिसमें किसानों के अलावा प्रशासनिक अफसर और पुलिस भी शामिल रही लेकिन इस ट्रैक्टर रैली का उद्देश्य किसानों की कोई मांग नही बल्कि किसानों के माध्यम से आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है,


बता दें जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है इसी कड़ी में कृषि विभाग मतदाता जागरूकता कों लेकर नवाचार करने किया गया है विभाग के द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय से किसानों की ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया  जिसमे तीन  दर्जन ट्रैक्टर एवं सैकड़ो की संख्या में किसान शामिल हुए आयोजन में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य,सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया,ट्रैक्टर रैली उमरिया से शुरू हुई और नगर भ्रमण के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए 30 किमी दूर जाकर चंदिया नगर तक पंहुची जहां नगर भ्रमण के बाद रैली का समापन किया गया।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ