उमरिया । भारत निर्वाचन आयोग व्दारा उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों 89 बांधवगढ़ के सामान्य प्रेक्षक राहुल तिवारी एवं 90 मानपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रामकुमार गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने तथा आयोग के निर्देशानुसार जिले में की गई तैयारियों की समीक्षा की। सामान्य प्रेक्षकों व्दारा जिले में मतदान दल गठन, प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों में आयोग के निर्देशानुसार संसाधन उपलब्ध कराने , महिला मतदान दलों व्दारा मतदान संपन्न कराने तथा जिले में 10 मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु कम मतदान वाले 50 मतदान केंन्द्रों में संचालित की जा रही स्वीप गतिविधियों की सराहना की ।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, रिटर्निग आफीसर बांधवगढ़ अमित सिंह, रिटर्निग आफीसर मानपुर कमलेश पुरी सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे ।
89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक राहुल तिवारी ने निर्वाचन से संबंधित समस्त गतिविधियों की तिथियों का निर्धारण कर स्थान सहित जानकारी विधानसभावार तैयार करने के निर्देश दिए । 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक राम कुमार गौतम ने कहा कि पारदर्शी तरीके से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराना हम सबका दायित्व है । सभी लोग आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन संपन्न कराएं । उन्होंने अभ्यर्थियों के व्यय की मानीटरिंग हेतु गठित विभिन्न टीमों व्यय अनुवीक्षण टीम, एमसीएमसी टीम, व्हीएसटी, एसएसटी, एफएसटी तथा रिटर्निग आफीसर के कार्याे की समीक्षा की ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी विजिल के माध्यम से कोई भी मतदाता निर्वाचन संबंधी शिकायते आनलाईन दर्ज करा सकता है। इसके लिए उन्हें सी विजिल एप्प डाउन लोड करना होगा। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय में शिकायत कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07653-222988 है तथा टोलफ्री नंबर 1950 में भी निर्वाचन संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते है। आपने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन को प्रभावित करनें वाले व्यक्ति या साधनों की सघन जांच की जाए।
उन्होने विधानसभा निर्वाचन की अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी टीमों को प्रशिक्षण दिया गया है तथा सभी टीमे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ